Jaunpur: जीर्णोद्धार के बाद दर्शन के लिये खुल गया ऊर्धवाहो बाबा का मन्दिर

तरूण चौबे
सुजानगंज, जौनपुर। पिछले एक महीने से श्रीगौरी शंकर धाम सुजानगंज में स्थित श्री ऊर्धवाहो बाबा मंदिर में मरम्मत का कार्य चल रहा था। इस दौरान दर्शनार्थियों को उर्धवाहो बाबा मंदिर में दर्शन के लिए थोड़ी असुविधा का सामना करना पड़ता था परंतु अब जीर्णोद्धार के बाद मंदिर को दर्शन हेतु सामान्य जन के लिए खोल दिया गया। मान्यता के अनुसार श्रीगौरी शंकर धाम के प्रथम पुजारी जी की यह मंदिर समाधि स्थल है जिसका श्री गौरीशंकर धाम का दर्शन करने के साथ उर्धवाहो बाबा के मंदिर का दर्शन करना भी शुभ माना जाता है।
इससे प्रभावित होकर गीता शुक्ला पत्नी ओम प्रकाश शुक्ला से.नि. आईएएस द्वारा अपनी माता केशरी त्रिपाठी पत्नी जगदीश प्रसाद त्रिपाठी पूर्व प्रधानाचार्य निवासी ग्राम पुरा कोदई की स्मृति में इस मंदिर का जिर्णोद्धार कराया गया है। गीता का ससुराल सुल्तानपुर में है तथा इनका मायका पूरा कोदई में है। इनके भाई आनंद प्रकाश त्रिपाठी मछलीशहर विकास खंड में ग्राम विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here