Jaunpur: थाने के निरीक्षण में एसपी सिटी ने थाना प्रभारी की थपथपाई पीठ

बीके सिंह/केएस यादव
जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय थाने पर मंगलवार को एसपी सिटी बृजेश कुमार ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाने की साफ—सफाई सहित अन्य व्यवस्था को देखकर थाना प्रभारी जय प्रकाश यादव की पीठ थपथपाई। एसपी सिटी ने पहले थाने के असलहों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होंने असलहों के रख—रखाव अच्छा मिलने पर दीवान मनोज कुमार की तारीफ किया।
उसके बाद उन्होंने थाना कार्यालय का निरीक्षण किया। वहाँ पर रखे सभी रजिस्टर की जांच किया। रजिस्टर का रख—रखाव बेहतर रहा। उसके बाद उन्होंने सीओ सिटी देवेश सिंह ने एसपी सिटी से बताया कि अब थाने के जितने भी जमीन के मामले जिसमें लेखपाल जाकर नाप करते हैं और पत्थरगड्डी करवाते हैं, उनकी लिखा—पढ़ी होने लगी है। इससे दोनों पक्ष अगर किसी प्रकार की बाद में गलत आरोप या काम करेंगे तो उन पर कार्यवाही होगी।
इस कार्य का एसपी सिटी ने सराहना किया। इसके बाद उन्होंने मेस, बैरिक आदि का निरीक्षण किया। उसके बाद वे महिला डेस्क पर जाकर महिला आरक्षी गुंजन यादव से आगंतुक रजिस्टर को देखा। उसमें सारे कालम सही से भरे हुए हैं। उन्होंने रजिस्टर पर हस्ताक्षर करके सराहना किया। उसके बाद थाने के बाहर कराए गए भराई का काम व वहां लगाए गए बेंच पर थाना प्रभारी जयप्रकाश यादव की खुले मन से तारीफ किया। इस दौरान इंस्पेक्टर क्राइम संजय सिंह, एसआई धनुषधारी पांडेय, संजय कुमार, श्रीप्रकाश यादव, विपुल राय, राजेश सिंह सेंगर सहित अन्य स्टॉप मौजूद रहा।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here