जौनपुर। उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र ने बताया कि ओ0डी0ओ0पी0 टूल किट एवं प्रशिक्षण योजना 2024-25 के आवेदकों का साक्षात्कार 24 जुलाई पूर्वान्ह 11 बजे कार्यालय उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र में प्रस्तावित है।
साक्षात्कार की उक्त तिथि को अपने समस्त अभिलेखों (शैक्षिक/कौशल प्रमाण पत्र) के साथ ससमय स्वयं उपस्थित हों जिससे शासन द्वारा नामित कमेटी द्वारा लाभार्थियों का चयन किया जा सके।