राकेश शर्मा
खेतासराय, जौनपुर। शाहगंज ब्लाक में रिक्त हुए ग्राम पंचायत सदस्य पद पर चुनाव के लिए दाखिल हुए सभी नामांकन पत्र मंगलवार को जांच में वैध पाये गये। नामांकन पत्र वैध मिलने पर सदस्यों का निर्विरोध चुना जाना तय माना जा रहा है।
एआरओ संजय श्रीवास्तव एडीओ आईएसबी ने बताया कि ग्राम पंचायत पूरा सरवन वार्ड संख्या 9, भरौली वार्ड संख्या 11, सेठुआपारा वार्ड संख्या 4, जर्रो वार्ड संख्या 7, जमदानीपुर वार्ड संख्या 3 में एक-एक पंचायत सदस्य पद रिक्त है। हर ग्राम पंचायत से एक-एक उम्मीदवार ने नामांकन पत्र जमा किया था। सभी उम्मीदवारों के नामांकन पत्र जांच में वैध पाये गये।