जौनपुर। नगर के बीआरपी इण्टर कालेज के प्रांगण में सावन मेला/प्रदर्शनी लगायी गयी जिसमें मनोरंजन के नायाब तरीके के झूले आदि लगाये गये जो जनपदवासियों के लिये इस समय मनोरंजन का साधन बना हुआ है। इस बाबत पूछे जाने पर मेले के मैनेजर आशीष साहू एवं मोहम्मद शाबिन उर्फ मोनू ने बताया कि जो झूले महानगरों में ही उपलब्ध रहते हैं, वह मेले के निदेशक सीबू ने उन सभी को एक ही जगह उपलब्ध कराकर जनता के लिये मनोरंजन के रूप में एक उपहार के रूप में प्रस्तुत करने का प्रयास किया है।