-
पीड़िता ने नामजद तहरीर देकर लगायी न्याय की गुहार
विनोद कुमार
केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के अतरौरा (ककरहिया) गांव में धान की रोपाई की मजदूरी मांग रही महिला को मजदूरी तो नहीं मिली, बल्कि मजदूरी के बदले थप्पड़ जरूर मिल गया। पीड़िता कोतवाली पहुंच तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई।
गौरतलब है कि कुसुम पत्नी अरविंद बनवासी व विंदा बनवासी निवासी तरियारी विगत सप्ताह अतरौरा निवासी शिवशंकर उर्फ हरि लाल के खेत में छः की संख्या में धान की रोपाई कर मजदूरी मांगी तो शिवशंकर ने मजदूरी का कुछ पैसा दिया। बाकी बची मजदूरी को एक दो दिन में देने की बात कही। पीड़िता का आरोप है कि बकाया मजदूरी का पैसा 8 दिन बाद मांगने अतरौरा गांव जा रहे थे कि चौरा माता मंदिर पर शिवशंकर से मुलाकात हो गई।
जैसे ही बकाया मजदूरी का पैसा मांगा, वैसे ही गाली—गलौज देते हुए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर भाग जाने की बात कही। इतने में उपरोक्त के लड़के के साथी मौके पर पहुंच बाल पकड़कर कई थप्पड़ मारते हुए कहा कि दोबारा पैसे मांगने आई तो तुम्हे उसी खेत में जान से मार दूंगा।
पीड़िता कोतवाली पहुंच नामजद तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। पुलिस पीड़िता के तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। पीड़िता ने कहा कि हम लोग रोज कुंआ खोदते हैं और पानी पीते हैं। ऐसे में अगर हम लोगों को मजदूरी का पैसा नहीं मिला तो उच्चाधिकारी के पास पहुंच अपनी पीड़ा को सुनायेंगे।