Home JAUNPUR Jaunpur: एक दशक के कार्यकाल में मिला स्नेह हमेशा याद रहेगा: डा....
-
पशु चिकित्साधिकारी को डबडबाई आखों से दी गयी विदाई
राकेश शर्मा
खेतासराय,जौनपुर। विकास खण्ड शाहगंज सोंधी स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय के पशु चिकित्साधिकारी का गैर जनपद स्थानान्तरण होने पर मंगलवार को एक विदाई समारोह का आयोजन हुआ। उनको डबडबाई आखों से विदाई दी गयी। विदाई समारोह में बीडीओ जितेन्द्र सिंह एवं नवागत पशु चिकित्साधकारी चन्द्रभान भारशिव ने डॉ. विपिन सोनकर को अंगवस्त्रम व स्मृति देकर विदाई दिया।
इस दौरान डॉ. सोनकर ने कहा कि एक दशक के कार्यकाल में क्षेत्रवासियों का जो प्यार स्नेह मिला, उससे अभिभूत हूं। यह मेरे जीवन के लिए अमूल्य पूंजी है जिसे मैं हमेशा सजोकर रखूंगा। इस अवसर पर जयराम गौतम, संजय शर्मा, राजेश यादव, भूपेंद्र, कमला यादव, हीरा यादव सति तमाम लोग उपस्थित रहे जिन्होंने डबडबाई आखों से विदा किया। अंत में डा. विपिन ने सभी का शुक्रिया अदा किया।




















