Jaunpur: नाले का पानी सड़क पर बहने से आवागमन बाधित, सड़क हुई क्षतिग्रस्त

  • कांवरियों के लिये भी कठिन हुई डगर, सड़क बनी तालाब, राहगीर हो रहे चोटिल

बिपिन सैनी
जौनपुर। नगर के पचहटियां बाज़ार में प्राथमिक विद्यालय तिराहे के समीप नाली का गंदा पानी सड़क पर बेतहाशा बह रहा है। स्थिति यह है कि नाले के पानी से सड़क पर काफी बड़े क्षेत्रफल में गड्ढे हो गए हैं। सड़क तालाब सरीखा दिखाई दे रहा है। वाहन चालक उसी गड्ढे में से होकर आवागमन को मजबूर है। रामघाट शवदाह स्थल पर शव लेकर इसी मार्ग से नगरवासियों का आवागमन होता है।

वहीं सावन मास में कावरियों की डगर भी इस रास्ते पर कठिन हो गई है। वाहनों से गंदे पानी के उड़ रहे छींटे राहगीरों के ऊपर जा रहे हैं जिससे आए दिन लोगो के बीच तू—तू मैं—मैं हो रही है।
पचहटियां बाजार स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास सड़क के दोनों तरफ नाली और नाले की सफाई नगर पालिका ने अब तक नहीं कराया है जिसके परिणामस्वरूप गंदा पानी सड़क पर बहते बहते सड़क को क्षतिग्रस्त कर दिया है। बड़ा गड्ढा दुघर्टना का कारण बना हुआ है।
प्राथमिक विद्यालय के छोटे—छोटे छात्र—छात्राओं को उसी तालाब सरीखा गंदे पानी से होकर विद्यालय में पढ़ने जाना पड़ रहा है जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है। पचहटियां बाजार की यह सड़क आगे जाकर आजमगढ़ राजमार्ग में मिल जाती है। माल वाहक वाहनों सहित आजमगढ, गाजीपुर, केराकत, चंदवक के दर्शनार्थी इसी सड़क से शीतला चौकियां धाम पहुंचते हैं। कांवरियों का आना भी इसी रास्ते से हो रहा है। ग्रामवासियों में आक्रोश बना हुआ है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here