डा. प्रदीप दूबे
सुइथाकला, जौनपुर। न्यायालय के आदेश थाना क्षेत्र के दो वारंटियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए चालान न्यायालय को भेज दिया। गिरफ्तार अभियुक्त खानपुर चौरवा निवासी राजकुमार केवट व दुखंती केवट थे। वारण्टी अभियुक्त को गिरफ्तार करने में उपनिरीक्षक रामप्रीत राम, हेड कांस्टेबल लालधर यादव व विनोद यादव शामिल रहे।