राकेश शर्मा
खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के जमदहां गांव के पास सोमवार की देर शाम दो बाइकों में टक्कर हो गई जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को पीएचसी सोंधी पहुंचाया जहां हालत गंभीर देख डाक्टर ने रेफर कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के अतरौरा गांव निवासी 28 वर्षीय अरुण पाठक पुत्र जय प्रकाश पाठक दीदारगंज की तरफ से घर की तरफ जा रहा था। जमदहां के विजय दशमी मेला स्थल के पास सामने से आ रही बाइक से उसकी बाइक की टक्कर हो गई। दुर्घटना में घायल अरुण की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।