शिवमंगल अग्रहरि
चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देश पर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में थाना पहाडी पुलिस ने नाबालिक से छेडछाड के आरोपी को गिरफ्तार किया। पहाड़ी थाना प्रभारी निरीक्षक रीता सिंह ने बताया कि बीती 5 मई को एक पीड़िता ने थाना पहाडी में सूचना दी कि बुंदेला निवासी रईयापुरवा मजरा गढीघाट ने उनके साथ छेडछाड की है।
शिकायत देने पर उसके माता पिता को गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी है। इस सूचना पर थाना पहाडी में बुंदेला के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना को संज्ञान में लेकर प्रभारी निरीक्षक पहाडी ने मुकदमें की विवेचना एवं आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उप निरीक्षक अवधनारायण को निर्देशित किया। उप निरीक्षक अवध नारायण एवं आरक्षी शुभम द्विवेदी द्वारा बुंदेला को गिरफ्तार किया गया।