आशीष पचौरी
टूण्डला, फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश कांग्रेस सूचना का अधिकार विभाग टास्क फोर्स की एक आवश्यक बैठक अहाता शोभाराम में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता बंगाली बाबू पुष्कर ने की। प्रदेश सचिव डॉ. बीएस गौतम ने कहा कि मोदी की केंद्र सरकार ने किसान और नौजवानों को बजट के नाम पर झुनझुना हाथ दिया है। गरीबों और किसानों को कोई राहत नहीं महंगाई चरम सीमा पार कर चुकी है। जनता को कहीं भी पारित बजट के माध्यम से कोई लाभ नहीं मिला। जनता अपने आपको ठगा सा महसूस कर रही है क्योंकि बजट में उन्हें निराशा हाथ लगी है।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता अनिल उपाध्याय ने कहा है कि समर्थन देने वाले राजनीतिक दलों ने तो अपनी कीमत वसूल कर ली है जिसका जवाब समय से जनता केंद्र शासित भाजपा और समर्थन देने वाले राजनीतिक दलों को देगी। बैठक में सत्य नारायण राजमल, अनूप शर्मा, राज़ुद्दीन अली, नवेद आलम, जीतू शर्मा, सरफराज खान, हैदर अली, अजय यादव, अनिल यादव, सोनी लाल सिंह, भूरी सिंह, दिगंबर सिंह, चंद्रप्रकाश, अजय आदि उपस्थित रहे।