Home JAUNPUR Jaunpur: पीआरवी जवान से मारपीट का आरोपी गिरफ्तार
चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली पुलिस ने अर्गूपुर कलां गांव में पीआरवी जवान और होमगार्ड के साथ अभद्रता व मारपीट के मामले में बुधवार को एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी अमर उर्फ छोटू को बीबीगंज बाजार के बस स्टैंड से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपी का चालान न्यायालय भेज दिया गया। बताते चलें कि अर्गूपुर कलां गांव की ठाकुर बस्ती में शनिवार को दो पक्षों का विवाद सुलझाने गए पीआरवी जवान विनोद कुमार और होमगार्ड को एक पक्ष के लोगों ने मारा—पीटा और सरकारी पिस्टल छीन ली थी। इसके बाद सीओ अजीत सिंह चौहान के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस वहां पहुंच गई और सरकारी पिस्टल बरामद किया। पीआरवी जवान पर डंडे से वार करने वाली महिला आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था जबकि मामले के अन्य आरोपी फरार चल रहे हैं।
सीओ अजीत सिंह चौहान ने बताया कि उक्त मामले में नामजद आरोपी अमर उर्फ छोटू पुत्र रामकुमार को बुधवार सुबह साढ़े 9 बजे बीबीगंज बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज ठाकुर, उपनिरीक्षक सुनील कुमार, कांस्टेबल विशाल प्रसाद शामिल रहे।



















