-
आनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 16 सितम्बर तय
अब्दुल शाहिद
बहराइच। जवाहर नवोदय विद्यालय कीर्तनपुर बहराइच के प्राचार्य मनोज पाण्डेय ने बताया कि शैक्षणिक स़त्र 2025-26 की कक्षा 6 में प्रवेश हेतु आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 17 जुलाई से प्रारम्भ हो गई है। इच्छुक व्यक्ति नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट नवोदय डाट जीओवी डाट इन पर 16 सितम्बर तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
वर्तमान सत्र 2024-25 में सरकारी/मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा-5 में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं अपने मूल जनपद में आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी की जन्मतिथि 1 मई 2013 पूर्व तथा 31 जुलाई 2015 के पश्चात नहीं होनी चाहिए।
कक्षा 5 में अध्ययनरत प्रमाण पत्र जिसमें अभ्यर्थी, पिता व माता का हस्ताक्षर के साथ प्रधानाध्यपक द्वारा प्रमाणित हो, को आनलाइन आवेदन करते समय अपलोड करना होगा। ऑनलाइन पोर्टल पर छात्र/छात्रा का विवरण, राज्य, जिला, ब्लाक, आधार नम्बर, यू-डायस पर छात्र/छात्रा का पेन नम्बर (परमानेन्ट एजुकेशन नम्बर) का विवरण भी भरना होगा। प्राचार्य ने बताया कि जिलाधिकारी मोानिका रानी द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया है। जवाहर नवोदय विद्यालय बहराइच की चयन परीक्षा 2025 में अधिकाधिक ऑनलाइन आवेदन कराने हेतु प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय/मान्यता प्राप्त विद्यालयों से अधिकाधिक ऑनलाइन आवेदन करवाना सुनिश्चित करें।