एम. अहमद
श्रावस्ती। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गौरव खड़ायत ने बताया कि वित्तीय वर्ष/शैक्षिक सत्र 2024-25 के लिये पिछड़ा वर्ग पूर्वदशम (कक्षा 9-10) तथा दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत पात्र छात्रों के लिये छात्रवृत्ति योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु आनलाइन आवेदन करने के लिये समय सारिणी शासन द्वारा जारी की जा चुकी है। छात्रों द्वारा आनलाइन अपने सम्पूर्ण विवरण के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
यह भी बताया कि शैक्षणिक संस्थानो द्वारा छात्रवृत्ति मास्टर डाटा बेस में सम्मिलित होने सम्बंधी कार्यवाही पूर्ण करने की अन्तिम तिथि 20 अगस्त तक, जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा फीस आदि का सत्यापन की अन्तिम तिथि 27 अगस्त तक, कक्षा 9-10 एवं कक्षा 11-12 छात्रों द्वारा ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 20 जुलाई से 20 अक्टूबर तक, विद्यालय द्वारा आवेदन पत्र को ऑनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित करने की तिथि 25 जुलाई से 27 अक्टूबर तक, राज्य एनआईसी द्वारा स्क्रूटनी किया जाना 28 अक्टूबर से 8 नवम्बर तक, राज्य एनआईसी की स्क्रूटनी के पश्चात संदेहास्पद/त्रुटिपूर्ण आवेदनों को छात्रो के स्तर से सही कराना 5 से 11 नवम्बर तक, राज्य एनआईसी द्वारा छात्र स्तर से संशोधित आवेदन का पुनः स्क्रूटनी किया जाना 11 से 18 नवम्बर तक, जनपदीय छात्रवृत्ति स्वीकृत समिति द्वारा शुद्ध एवं संदेहास्पद डाटा लॉक किया जाना 6 नवम्बर से 5 दिसम्बर तक, जनपद स्तरीय समिति तथा जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी स्तर से सत्यापित तथा लॉक डाटा के आधार पर राज्य एनआईसी द्वारा निदेशालय की लॉगिन पर मांग उपलब्ध कराया जाना 6 से 13 दिसम्बर तक एवं छात्र/छात्राओं के एनपीसीआई बैंक खातों मे धनराशि अंतरित किया जाने की तिथि 19 दिसम्बर तक निर्धारित की गई है।




















