-
नहरों में पानी व रोस्टर के अनुरूप विद्युत आपूर्ति को लेकर समीक्षा करते हुये दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश
राघवेन्द्र पाण्डेय
अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में सिंचाई व विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर नहरों में पानी व रोस्टर के अनुरूप विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित किए जाने को लेकर समीक्षा किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान समय में नहरों में पानी न आने तथा बिजली से संबंधित शिकायतें अत्यधिक प्राप्त हो रही हैं।
उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से नहरों में पानी की स्थिति की जानकारी ली और कहा कि नहरों में रोस्टर के अनुसार पानी दिया जाए जिससे किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाए। उन्होंने कहा कि नहरों में पानी दिए जाने के रोस्टर का जन सामान्य में व्यापक प्रचार प्रसार कराया जाए जिससे किसानों को जानकारी हो सके कि उनके क्षेत्र में पड़ने वाली नहरों में कब तक पानी आएगा।
जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति के संबंध में जानकारी लेते हुये कहा कि वर्तमान में सिंचाई को लेकर ज्यादा शिकायतें आ रही हैं। इसके दृष्टिगत जिन क्षेत्रों में नहरों का पानी नहीं पहुंच पा रहा है, वहां सरकारी नलकूपों से सिंचाई हो रही है परंतु विद्युत कटौती तथा लो वोल्टेज के कारण नलकूप नहीं चल पा रहे हैं जिसको लेकर उन्होंने कहा कि सरकारी नलकूपों पर अनिवार्य रूप से विद्युत आपूर्ति की जाए तथा लो वोल्टेज की समस्या ना रहे जिससे किसान भाइयों को सिंचाई हेतु पानी मिल सके। इसके अतिरिक्त उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की विद्युत आपूर्ति का रोस्टर जारी किया जाए तथा हेल्पलाइन नंबर भी जारी करने को कहा जिससे जन सामान्य विद्युत से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या हेतु सीधे अपनी शिकायत दर्ज करा सके।
जिलाधिकारी ने वर्तमान स्थिति को देखते हुए विद्युत व सिंचाई विभाग को दिए गए निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में अधीक्षण अभियंता विद्युत संजय गुप्ता, अधिशासी अभियंता शारदा सहायक खंड 41 मनीष रंजन सहित सिंचाई, विद्युत विभाग के अन्य अधिशासी अभियंता, संबंधित अधिकारी आदि मौजूद रहे।