शिवमंगल अग्रहरि
चित्रकूट। जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में बुधवार को जिला सर्वेक्षण रिपोर्ट- 2024 के परीक्षण के लिए सब डिवीजनल कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जिला सर्वेक्षण रिपोर्ट के लिए जारी एसओपी का सभी सम्बन्धित अधिकारी भली भांति अध्ययन कर तहसीलवार खनन योग्य गाटा का परीक्षण करते हुए कार्यवाही अविलम्ब सुनिश्चित की जाये।
इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चन्द्र निगम, अपर जिलाधिकारी न्यायिक राजेश प्रसाद, उपजिलाधिकारी कर्वी सौरभ यादव, मऊ राकेश पाठक, राजापुर प्रमोद झा, मानिकपुर पंकज वर्मा, जिला खनिज अधिकारी सुधाकर सिंह, उप वनाधिकारी हरिशंकर सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।