छात्रों में नि:शुल्क टैबलेट स्मार्टफोन वितरित, स्मार्टफोन पाकर खुशी से झूम उठे छात्र

जितेन्द्र चौधरी
रोहनिया, वाराणसी। महाराज बलवंत सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजातालाब में बुधवार को प्राचार्य प्रो. पुरुषोत्तम सिंह की देख—रेख में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत आयोजित टेबलेट स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रानी बाजार के ग्राम प्रधान अनिल मोदनवाल ने एमए वर्ष 2022-23 में पास आउट हुए विद्यार्थियों को टैबलेट स्मार्टफोन वितरित किया।
टैबलेट स्मार्टफोन पाकर छात्र खुशी से झूम उठे। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने सरकार द्वारा छात्रों को दिए गए नि:शुल्क टैबलेट व स्मार्टफोन का इस्तेमाल सिर्फ शिक्षा जगत में शैक्षिक ज्ञान हेतु ही करें, अन्य किसी क्षेत्रो में इसका दुरुपयोग न करें। इस अवसर पर डॉ. अखिलानंद सिंह, डॉ रविन्द्र श्रीवास्तव, कुमार दीप्तांशु सहित तमाम अध्यापकगण, कॉलेज के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here