चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली पुलिस ने विवाहिता को शादी का झांसा देकर अगवा करने के मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार किया। युवक का संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर चालान न्यायालय भेज दिया गया। जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के युवक ने आरोप लगाया था कि उसी गांव का एक युवक बीते 11 जुलाई को उसकी 22 वर्षीय पत्नी को शादी का झांसा देकर भगा ले गया।
पीड़ित पति की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण का मुकदमा लिखा था और उसकी तलाश में जुटी थी। सीओ अजीत सिंह चौहान ने बताया कि आरोपी विजय राजभर पुत्र रामनयन को मंगलवार रात शाहगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म से गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज ठाकुर, उपनिरीक्षक मो. जियाउद्दीन खान और महिला आरक्षी मीना सोनकर शामिल रहीं।