तरूण चौबे
सुजानगंज, जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर के पूर्व भाजपा प्रत्याशी अजय शंकर दुबे (अज्जू भईया) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान एक पेड़ माँ के नाम के तहत अपने पैतृक ग्राम, प्रेम का पूरा में पौधरोपण किया। इस दौरान उपस्थित क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाया गया यह अभियान पर्यावरण संरक्षण की दिशा में निश्चित रूप से एक अत्यंत ही सराहनीय अभियान है, इसलिए एक पेड़ अपनी माँ के नाम पर लगाये एवं उसको संरक्षित कीजिये।
प्रकृति का सौंदर्य हरे भरे वृक्षों से है। यह हमें फल भी देते हैं। फूल भी देते हैं। शुद्ध हवा भी देते हैं, इसलिए आप सभी बढ़—चढ़कर इस वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाएं। इस दौरान मंजू देवी (BDC), भास्कर तिवारी, बीडी दुबे, पवन तिवारी, साहब लाल, पुष्कर मिश्र सहित अन्य क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।