-
बकाया वसूली के साथ कई के विरूद्ध दर्ज हुये मुकदमे
जौनपुर। विद्युत विभाग द्वारा बुधवार को प्रात: 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक कोहडे सुल्तानपुर में बड़ी छापामारी करके कई उपभोक्ताओं के बकाया राशि एवं विद्युत चोरी की स्थिति पर मुकदमा दर्ज करवाया गया।
बताया गया कि बद्रीनाथ उर्फ बैजनाथ चौहान, बलवन्त निषाद, मुकेश निषाद, राजमनी चौहान, हरिकेश चौहान, मानसिंह चौहान, विजय बहादुर चौहान, माता प्रसाद चौहान, लौटू यादव, सन्तोष नागर पर 138B का मुकदमा दर्ज कराया गया। वहीं 135 धारा अंतर्गत 10 लोगों के ऊपर नामजद मुकदमा दर्ज हुआ। इसी क्रम में कुछ बड़े बकायेदार मिले जिनका कनेक्शन काट दिया गया जिनमें
चमेला देवी 8383627, राजेन्द्र प्रसाद 868000, संतोष नागर 88324, लखपती देवी 82494, पंकज कुमार 334572, भानुमती 30865, पुष्पा निषाद 29528, चन्द्रावती 32625 हैं। बताया गया कि विच्छेदन पर बकाया राशि 8 लाख और वसूली 1 लाख 25 हजार रुपए की हुई। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी अमित राय, अजय पटेल टीजी द्वितीय, लाइनमैन राम विलास, अश्वनी, भाला सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।