Home JAUNPUR Jaunpur: माउण्ट लिट्रा जी स्कूल में पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने किया...
सौरभ सिंह
जौनपुर। माउण्ट लिट्रा जी स्कूल फतेहगंज में मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा० अरविन्द सिंह और विख्यात सिंह एवं प्रधानाचार्या श्वेता मिश्रा द्वारा आयोजित विद्यालय में ‘पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ जन अभियान 2024 के अनुक्रम में पूर्व सांसद धनन्जय सिंह ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को प्रकृति से जुड़ने और उसे नष्ट होने से बचाने तथा प्राकृतिक वातावरण की उपयोगिता के बारे में जागरूक करते हुये स्वयं एवं बच्चों की सहभागिता का विशेष ध्यान रखते हुये ‘पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ जन-अभियान के तहत विभिन्न प्रकार के पोधों का वृक्षारोपण किया।
साथ ही बच्चों द्वारा लगाये गये पौधों के देखभाल की जिम्मेदारी भी उन्हे सौंपी। इस अवसर पर तमाम लोगों की उपस्थिति रही।



















