Jaunpur: अधिवक्ता संघ की बैठक में एसडीएम व नायब तहसीलदार कोर्ट के बहिष्कार का लिया गया निर्णय

  • एसडीएम के अमर्यादित व्यवहार से आक्रोशित हैं अधिवक्ता

विपिन मौर्य एडवोकेट
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय तहसील में अधिवक्ता संघ की बैठक संघ के भवन में वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय सिंह की अध्यक्षता में हुई जहां अधिवक्ता के साथ हुएं दुर्व्यवहार पर चर्चा किया गया। बीते मंगलवार को अधिवक्ताओं व उपजिलाधिकारी के बैठक के दौरान उपजिलाधिकारी श्रीकेश राय और अधिवक्ताओं के बीच 14 बिंदुओं पर पूर्व निर्धारित वार्ता के क्रम में मंगलवार को तहसील सभागार में बार बेंच की बैठक चल रही थी। बैठक में अधिवक्ता संघ के पूर्व महामंत्री अवनीन्द्र दुबे को कड़े शब्दों में बैठने के लिए कह दिया जो
अधिवक्ताओं को नागवार लगा और अधिवक्ता आक्रोशित हो गए। उसी मैटर को लेकर आज अधिवक्ता संघ की बैठक हुई जहां सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि जिलाधिकारी के वार्ता तक उपजिलाधिकारी व नायब तहसीलदार महेंद्र कुमार के कोर्ट व चेंबर का अधिवक्ता बहिष्कार करेंगे जबकि अन्य कार्य सुचारु से चलता रहेगा। बैठक की अध्यक्षता अजय सिंह व संचालन महामंत्री वेद प्रकाश श्रीवास्तव ने किया।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष दिनेश चन्द्र सिंहा, केदारनाथ यादव, अशोक श्रीवास्तव, अवनिंद्र दूबे, आलोक विश्वकर्मा, उदय प्रताप यादव, भारत सिंह, जय प्रकाश दुबे, सरजू प्रसाद बिन्द, अनुराग श्रीवास्तव, अमर बहादुर यादव, विपिन मौर्य, विवेक यादव, अमित सिंह, सुशील तिवारी, अशोक मिश्रा, यज्ञ नारायण सिंह, बृजेश श्रीवास्तव, योगेंद्र नाथ, मनमोहन तिवारी, विनय मौर्य, बृजेश यादव, संजय यादव, अशोक यादव, पवन गुप्ता, आशीष चौबे, नंद कुमार सिंह, शैलेश यादव, शालिग्राम पटेल, ललित मोहन तिवारी, विनय पांडेय, रामसूरत तिवारी, हरिनायक तिवारी, अरुण तिवारी, जितेंद्र यादव, राजेंद्र प्रजापति, रतन लाल गुप्ता, सुरेश यादव, नन्हे लाल, बाबा रमेश यादव, उदय प्रताप यादव, अनिल मौर्य, जय प्रकाश चौधरी, नन्द लाल यादव, रमेश यादव, अंबिका प्रसाद, श्याम सुंदर यादव, सुरेश मौर्य, आलोक विश्वकर्मा, वीरेंद्र मौर्य, गुलशन मौर्य, विनोद कुमार, महेंद्र मौर्य, राजेंद्र यादव, हरिश्चंद्र यादव, हरिशंकर यादव, शिव प्रसाद मौर्य, बाल मुकुंद विश्वकर्मा, राजकुमार पटवा, आरती सिंह, नागेंद्र श्रीवास्तव, सरिता मिश्रा, लाडली बेगम, विजय यादव, वीरेंद्र यादव, राम प्रताप सिंह, रमाशंकर पटेल, रामसिंह पटेल, अतुल श्रीवास्तव, देवेंद्र गौतम, प्रदीप सरोज, राहुल तिवारी, अरुण श्रीवास्तव, परमेंद्र पाल, कुंवर बहादुर पाल, रितेश पांडेय, मोहित पांडेय, अच्छे लाल विश्वकर्मा, अवधेश पटेल, लालजी यादव, आलोक यादव, प्रेम बिहारी यादव, अजय यादव, विकास यादव, बनवारी राम मौर्य, आलोक जायसवाल, सुशील यादव, मुलायम यादव, सुशील श्रीवास्तव, अमिताभ यादव, अनिल सरोज, शंकर तिवारी, हरिलाल सरोज, राकेश सिंह, राम आसरे द्विवेदी, प्रमोद दुबे, विनोद दुबे, संजय मिश्रा सहित सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here