राकेश शर्मा
खेतासराय, जौनपुर। विकास खण्ड शाहगंज सोंधी के प्रांगण में बुधवार को ग्राम रोजगार सेवक पद का चुनाव हुआ जिसमें सर्वसम्मति से सभी सदस्यों ने सहमति दी और निशानाथ को अध्यक्ष चुना गया। इसके पहले स्व. आशुतोष श्रीवास्तव अध्यक्ष पद का निर्वाहन कर रहे थे।
उनके निधन के बाद यह पद रिक्त चल रहा था। उसी परिप्रेक्ष्य में तेज-तर्रार ग्राम रोजगार सेवक निशानाथ को 53 रोजगार सेवकों ने बैठकर सर्वसम्मति से नए अध्यक्ष के लिए निशानाथ को अध्यक्ष व अजय गौतम को महामंत्री तथा महिला प्रकोष्ट के अध्यक्ष के लिए साधना यादव के नाम का प्रस्ताव रखा जिस पर सभी सदस्यों ने सहमति जताई और उनको सहमति से चुन लिया गया।
बातचीत के दौरान अध्यक्ष ने कहा कि मनरेगा के तहत श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराना प्राथमिकता होगी। शासन की योजनाओं को शत-प्रतिशत लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। मनरेगा के तहत विकास कार्यों में गति देने का काम किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन सुरेश कुमार ने किया।
इस अवसर पर बृजेश सिंह, सुभाष चंद्र, पंकज शर्मा, गिरीश राजभर, उमाकांत यादव, कुसुम सिंह, अनिल राजभर, राम केवल, जहांआरा खातून, शिखा सिंह, राजेश कुमार, अजय कुमार, आनंद पांडेय समेत सहित लोग मौजूद रहे।