Jaunpur: बारिश के लिये विद्यालय में दुआ एवं प्रार्थना सभा आयोजित

चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के उसरहटा आजाद स्थित मिर्ज़ा अनवर बेग इण्टर कालेज में बुधवार को बारिश के लिए दुआ और प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ जहां विभिन्न वर्गों के छात्रों ने अपने धर्मानुसार ईश्वर से बारिश के लिए दुआ मांगी। इस मौके पर प्रधानाचार्य नौशाद खान ने बताया कि बरसात न होने से आमजन भीषण गर्मी से परेशान है।
किसान अपनी फसल को लेकर चिंतित है जिसके लिए विद्यालय में हिंदू छात्रों ने ईश्वर से बारिश के लिए प्रार्थना की। वहीं मुस्लिम समुदाय के छात्रों ने विद्यालय प्रांगण में खुले आसमान के नीचे बारिश के लिए नमाज़ अदा करके अपने रब से दुआ मांगी। इस अवसर पर विमलेश चंद त्रिपाठी, संजय सिंह, डाॅ. प्रशांत कुमार, मो. अतहर, मौलाना एजाज अहमद, मौलाना तैयब, मुफ्ती आदिल सहित तमाम लोग आदि रहे।

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here