चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सबरहद गांव स्थित कंपोजिट विद्यालय में चल रहे साप्ताहिक शिक्षा कार्यक्रम के तहत बुधवार को खेलकूद का आयोजन हुआ। इस दौरान विद्यालय के बच्चों ने बढ़—चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चों ने नए और पुराने खेलों के जरिए खूब मनोरंजन किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक सोनकर ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार सोमवार से सप्ताह भर चलने वाले साप्ताहिक शिक्षा कार्यक्रम की शुरुआत हुई। शासन के निर्देशानुसार बुधवार को तीसरे दिन खेलकूद कार्यक्रम आयोजित हुआ।
इस दौरान बच्चों ने कई इंडोर और आउटडोर खेल खेले। शिक्षकों ने छात्र छात्राओं को उक्त खेलों के नियमों की जानकारी दी। बच्चों ने लूडो, कैरम और रस्सी कूद जैसे खेलों में हिस्सा लिया। प्रधानाचार्य ने बताया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में खेलकूद का बहुत बड़ा योगदान है। इससे बच्चों की जानकारी बढ़ती है और कला में भी उनकी रुचि बढ़ती है। बच्चों में खेल भावना का विकास होता है। कार्यक्रम में शिक्षक पुष्पा सोनकर, राजेंद्र प्रसाद, अंशुल पांडेय, रमेश कुमार, तबस्सुम फ़ातिमा, रीमा सोनी, सरोज कुमारी आदि मौजूद रहीं।