-
खण्ड विकास अधिकारी जितेन्द्र प्रताप एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत रमेश यादव ने रैली को किया रवाना
चन्दन अग्रहरि/बृजेश यादव
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय विकास खंड के सभागार में राज्य पेयजल स्वच्छता मिशन नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश शासन द्वारा सूचीबद्ध संस्था जेपी मेमोरियल रिसर्च एण्ड एजुकेशनल ट्रस्ट महाराजगंज के माध्यम से बुधवार को जनजागरूकता अभियान की कार्यशाला हुई।
कार्यक्रम का शुभारंभ खण्ड विकास अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने किया जहां एडीओ आईएसबी संजय श्रीवास्तव ने कहा कि हम सब पानी बचा सकते हैं, बना नहीं सकते, इसलिए अनावश्यक पानी बर्बाद न करें।
प्रशिक्षक आशुतोष पांडेय ने ग्रामों में प्रस्तावित कार्यक्रम की विभिन्न गतिविधियों (ग्राम पंचायत स्तर कार्यशाला, पेयजल स्वच्छता एवं जल प्रबंधन समिति की बैठक, स्वास्थ्य एवं कल्याण समिति की बैठक, वॉल राइटिंग, स्वच्छता मेले का आयोजन, पूरक पोषाहार एवं पुष्टाहार संबंधी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर जल गुणवत्ता की बैठक, प्राथमिक विद्यालय/उच्च प्राथमिक विद्यालय में स्वच्छता क्लब का गठन निबंध एवं ड्राइंग प्रतियोगिता के बारे में बताया।
इसी क्रम में खंड विकास अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह और सहायक विकास अधिकारी पंचायत रमेश यादव ने हरी झंडी दिखाकर टीम को गांव में रवाना किया। ये टीम विकास खण्ड के प्रत्येक ग्रामों में जाकर शुद्ध जल पीने, पानी की बर्बादी रोकने और दूषित जल से होने वाले रोगों के विषय में लोगों को जागरूक करेगी। कार्यशाला में ब्लॉक मिशन प्रबंधक संदीप दिवेदी, राजीव यादव, पीयूष, लवकुश गौड़, अनामिका, विकास सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।