जितेन्द्र सिंह चौधरी
वाराणसी। आल इंडिया फार्मासिस्ट संगठन ने एडीएम सिटी को मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र में उन्होंने बताया कि जिले एवं मंडल अस्तर पर मेडिकल/फार्मेसी मानक के विपरीत संचालन रिश्वतखोरी से पनप रहे फर्जी दस्तावेज पर लाइसेंस जारी किये जा रहे हैं।
जिले एवं वाराणसी मंडल में कई मेडिकल/फार्मेसी बिना मानक पूरा किये एवं बिना फार्मासिस्ट के संचालित है जिनको ड्रग इंस्पेक्टर और ड्रग लाइसेंस औथोर्टी का सहयोग प्राप्त है। कई मेडिकल 110 वर्ग फीट से कम है। कई मेडिकल पर फार्मासिस्ट नहीं है। कई मेडिकल पर नशीली दवाएं बेची जा रही हैं जिससे जनमानस में स्वास्थ और जान जाने का खतरा है।
इस पर अंकुश लगाने की कृपा करें। अभी तक नियम से किसी भी मेडिकल पर कार्यवाही नहीं की गयी है। लाइसेंस जारी कर दिया गया है। सिलिकॉन काइंड, सेल्को काइंड पैरामेक्टिकल के आवेदन में पैसे के लिए उनको मानसिक आर्थिक शोषण किया जा रहा है, उनसे कमर्शियल हाउस रसीद एवं लाइट बिल माँगा जा रहा है। यदि सही माँगा जा रहा है तो 90% लाइसेंस में क्यों नहीं माँगा गया? फिलहाल कुल मिलाकर अवैध जारी हुआ है।