राघवेन्द्र पाण्डेय
अमेठी। सुल्तानपुर मयांग मझवारा राष्ट्रीय छात्र पर्यावरण प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 12 तक के भैया-बहन प्रतिभाग कर सकते हैं। यह एक ऑनलाइन प्रतियोगिता है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से भैया—बहनों के पर्यावरण से संबंधित ज्ञान की परख होगी और उन्हें एक ऑनलाइन राष्ट्रीय छात्र पर्यावरण प्रतियोगिता का ई-सर्टिफिकेट प्राप्त हो जाएगा।
प्रतियोगिता में भैया -बहन कैसे प्रतिभाग करेंगे, उससे संबंधित डाटा प्रस्तुत किया गया। बाद में विद्यालय के प्रधानाचार्य आत्मानंद दुबे ने पर्यावरण संयोजक का आभार ज्ञापन किया। कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न मिश्र, डा. बलराम, ध्रुव नंदन मिश्र, राहुल पांडेय, अवधेश यादव सहित तमाम आचार्य बंधु उपस्थित रहे।




















