अब्दुल शाहिद
बहराइच। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी व मादक पदार्थों की तस्करी पर रोकथाम एवं मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले अपराधियों की धरपकड़ के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) डा0 पवित्र मोहन त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी नानपारा राहुल पाण्डेय के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक रूपईडीहा शमशेर बहादुर सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम चौकी इंचार्ज बाबागंज उ0नि0 रामगोविन्द वर्मा व उ0नि0 विजय कुमार मय हमराह पुलिस बल व SSB बल ने इण्डो नेपाल बार्डर पर रेलवे स्टेशन पानी की टंकी के पास भूरे उर्फ जियाउल हक पुत्र हसरत अली निवासी मुकाम दा0 निबिया हुसैनपुर थाना रिसिया जनपद बहराइच एवं सिराज पुत्र करमचन्द 28 वर्ष निवासी सलारगंज निकट पानी टंकी थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच को गिरफ्तार किया गया जिनकी तलाशी से क्रमशः अभियुक्त भूरे उर्फ जियाउल हक उपरोक्त के पास से 75 ग्राम व अभियुक्त सिराज उपरोक्त के पास से 65 ग्राम कुल 140 ग्राम नाजायज स्मैक बरामद हुआ। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया। आवश्यक कार्यवाही करने के उपरांत अभियुक्तगण उपरोक्त को पेशी हेतु न्यायालय सदर बहराइच रवाना किया गया।