चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। अयोध्या मार्ग पर स्थित वरदान हॉस्पिटल के समीप कथा स्थल पब्लिक इंटर कॉलेज में आयोजित 7 दिवसीय श्रीमद्भागवत कथामृत आयोजन के सन्दर्भ में
सेंट थॉमस रोड के पास स्थित आयोजनकर्ता के निवास से विशाल कलश यात्रा निकाला गया जो शहर के प्रमुख मार्ग दादर पुल, पान दरीबा से होते हुए अयोध्या मार्ग पर कथा स्थल पर पहुंचकर समाप्त हुआ।
अन्तर्राष्ट्रीय भागवत कथा व्यास शांतनु जी महाराज का पब्लिक इंटर कॉलेज पर श्रीमद्भागवत कथा 26 जुलाई से 1 अगस्त तक सायंकाल 4 बजे से रात्रि 7 बजे तक मुखार बिंदु अमृत वर्षा करेंगे। कलश यात्रा में शाहगंज विधायक रमेश सिंह भी शामिल हुये जो महाराज के आशीर्वाद लेने के साथ आयोजककर्ता को बधाई दिये।
कलश यात्रा में मुख्य जजमान कलावती सिंह के साथ जजमान अरूण सिंह, अनिल सिंह, सुशील सिंह, लाल बहादुर सिंह, चंद्रशेखर सिंह, अजीत सिंह, डा. वरुण सिंह, शशांक सिंह, आनंद मोहन सिंह, शिवम् सिंह, प्रथम सिंह, आयुष सिंह, यशवीर प्रताप सिंह, भाजपा नेता प्रदीप जायसवाल, हनुमान अग्रहरि, रचित चौरसिया, लायंस क्लब अध्यक्ष मनीष अग्रहरि, अक्षत अग्रहरि, धीरज पाटिल, वेद प्रकाश जायसवाल, हिमालय अग्रहरि तमाम शामिल रहे।