डा. प्रदीप दूबे/जयशंकर दूबे एडवोकेट
करौंदी कला, सुल्तानपुर। राष्ट्रीय शिक्षा नीति की चतुर्थ वर्षगांठ पर शिक्षा में गुणात्मक सुधारों के सम्बंध में शिक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। शिक्षा सप्ताह में प्रत्येक दिन छात्र-छात्राओं को विभिन्न गतिविधियों में सम्मिलित कर नयी शैक्षिक तकनीक व जानकारी दी जा रही है।
स्थानीय विकास खण्ड स्थित राम चरन सिंह इण्टरमीडिएट काॅलेज रवनियाॅ में चतुर्थ दिवस पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। गौरतलब है कि शिक्षा सप्ताह के पहले दिन टी.एल.एम दिवस समारोह, द्वितीय दिवस पर गणितीय क्रिया कलाप, तीसरे दिन खेल दिवस समारोह का आयोजन हुआ। चतुर्थ दिवस पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र—छात्राओं ने बढ़—चढ़कर हिस्सा लिया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रधानाचार्य सभाराज यादव ने कहा कि शिक्षा सप्ताह के तहत 28 जुलाई तक विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। शिक्षा सप्ताह के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहे लोगों के बीच नवाचार एवं सहयोग की भावना पैदा होगी। साथ ही शिक्षा हित में गुणात्मक परिवर्तन होगा।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक डाॅ. प्रदीप दूबे ने किया। इस अवसर पर कृष्ण मन सैनी, ज्योतिबाला, विमलेश शुक्ल, शरद सिंह, शक्ति प्रकाश सिंह, रमेश शर्मा, शैलेन्द्र कुमार, रवि कुमार, रवीन्द्रद्रनाथ सिंह, सौरभ सिंह, विमल यादव, अरविंद कुमार सहित शिक्षक/शिक्षणेतर कर्मचारीगण एवं छात्र/छात्राओं की उपस्थिति रही।