रविन्द्र पाल
डलमऊ, रायबरेली। बाढ़ से पूर्व तैयारी किए जाने हेतु राज्य स्तरीय मार्क एक्सरसाइज कर जाने हेतु शासन के निर्देशन पर उपजिलाधिकारी डलमऊ एवं तहसीलदार डलमऊ की अध्यक्षता में वीआईपी घाट, रानी शिवाला घाट पर कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
इस बाढ़ आपदा कार्यक्रम का मुख्य उपदेश यह रहा है कि बहिया आपदा आने पर लोगों को वह गांव में बाढ़ आने की दशा में कैसे ग्रामवासियों को बाहर निकला जाय। इस आपदा के विषय पर विस्तृत रूप से विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा एक्सरसाइज कर बताया गया। किसी मनुष्य को पानी में डूबने से कैसे बचाया जा सकता है।
इस पर भी एक्सरसाइज कर बताया गया जिसमें डलमऊ के पांच गोताखोर जो रिहर्सल के समय गंगा जी के अंदर कूद गये जिनको बचाने के लिए एक्सरसाइज के रूप में फायर ब्रिगेड की टीम एवं पीएससी की टीम द्वारा बाहर निकल गया। तत्पश्चात चिकित्सक ने इलाज किया। इलाज के दौरान अगर ज्यादा खतरा बना है तो उसे एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल या अन्य अस्पताल में लेकर जाना चाहिए।
आपदा के समय अगर नेटवर्किंग प्रॉब्लम हो रही है तो उसके बारे में बीएसएनएल विभाग व एयरटेल विभाग के अधिकारियों ने बताया। कार्यक्रम में अध्यक्षता कर रहे उपजिलाधिकारी डलमऊ मनोज सिंह, क्षेत्राधिकारी डलमऊ व तहसीलदार उमेश चंद्र, नायब तहसीलदार शिवम राठौड़, प्रभारी निरीक्षक पवन सोनकर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डा. विनीत सिंह, फायर विकेट रायबरेली, फायर ब्रिगेड लालगंज, बीएसएनएल विभाग के अधिकारी, कर्मचारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।