संदीप पाण्डेय
रायबरेली। उपयुक्त उद्योग परमहंस मौर्य ने बताया कि मुख्यमंत्री उ०प्र० शासन द्वारा प्रदेश में प्रचलित वर्तमान रोज़गार योजनाओं में उ०प्र० सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग हेतु लक्ष्यों को सम्मिलित किया गया है। विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत ट्रेडवार अधिक से अधिक लोगों को वित्तीय वर्ष 2024-25 में लाभान्वित किया जाना है।
हलवाई ट्रेड के सभी ऑनलाइन प्राप्त आवेदकों का साक्षात्कार किया जा रहा है। उपायुक्त उद्योग ने हलवाई ट्रेड के सभी आवेदकों से कहा कि आवेदकों का साक्षात्कार 26 जुलाई को पूर्वान्ह 11 बजे कार्यालय उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र में किया जायेगा। उन्होंने सभी आवेदकों से कहा कि अपने मूल प्रमाण-पत्रों के साथ साक्षात्कार में समय से उपस्थित हो।