Jaunpur: राष्ट्रीय आन्दोलन के पुरोधा सेनानी अभयजीत की मनी 118वीं जयन्ती

श्यामधनी यादव एडवोकेट
पराऊगंज, जौनपुर। राष्ट्रीय आंदोलन के पुरोधा, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, पत्रकार, कुटीर संस्थान के संस्थापक अभयजीत दुबे की 118वीं जन्म जयंती गुरूवार को धूमधाम से मनायी गयी। यह आयोजन संस्थापक स्मृति सभागार में हुआ जहां क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक समिति के सभी सदस्यों को मुख्य अतिथि एवं प्रबंधक ने श्रीरामचरितमानस, माला, स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार संजय अस्थाना ने संस्थापक जी के जीवन चरित्र को रेखांकित करते हुए कहा कि संस्थान को अमोला की तरह सिंचाई कर वृक्ष तैयार किया है जहां आज हजारों बच्चे अपनी डिग्रियां लेकर देश के कोने कोने में कार्यरत हैं।
छात्र—छात्राओं ने धर्म, कजरी, पारंपरिक लोकगीत, वंदे मातरम इत्यादि गायनों पर सामूहिक नित्य प्रस्तुत करके उपस्थित जनों को मंत्र—मुग्ध कर दिया। उक्त क्रम में वक्ता प्रभाकर त्रिपाठी पूर्व डाक अधीक्षक शरद मिश्र एवं डॉ विजय मौर्य ने संस्थापक जी के जीवन पर प्रकाश डाला।
इसी क्रम में प्राचार्य प्रो. राघवेंद्र पांडेय ने संस्थापकजी के साथ अपनी स्मृति को साझा करते हुए संस्थान में आये अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापित किया। संस्थान के प्रबंधक डॉ अजयेन्द्र दुबे ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र जिस जगह पर रहे प्रसन्नचित होकर कार्य करते रहे, संस्थापक जी के विचारों पर चलकर हर वर्ग राष्ट्र धर्म का निर्वहन कर सकते हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्रीभूषण मिश्र ने कहा कि संस्थापक जी गांधी मंडल की स्थापना कर पत्रकारों, शिक्षाविदों, कथावाचकोंं, चिकित्सकों, राजनेताओं, उद्योगपतियों के प्रेरणास्रोत बने रहे। कुटीर परिसर की कार्यप्रणाली को जो जितना श्रवण करेगा, वह राष्ट्र के लिए कर्म प्रवृत होगा। इस अवसर पर कुटीर संस्थान के सभी इकाइयों के प्रधानाचार्य समेत पूर्व कुलपति प्रो. डीडी दुबे, पूर्व प्राचार्य रमेशमणि त्रिपाठी, लोकपाल पूर्वांचल विश्वविद्यालय विक्रम सिंह, पत्रकार सोभनाथ पाठक समेत शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here