अजय पाण्डेय/हिमांशु विश्वकर्मा
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड के ग्राम पंचायत मलिकनपुर में गाटा संख्या 222 में चकमार्ग पैमाइस कराकर कार्य प्रारम्भ कराया गया। बताते चलें कि लगभग 50 वर्षों का यह विवादित स्थल रहा है जिस पर मार्ग नहीं बनने पा रहा था। गुरूवार को ग्राम प्रधान महाबल गौतम, लेखपाल रामकरण सिंह एवं सचिव इंद्रजीत पाल की मध्यस्थता में कार्य को सम्पादित कराया गया।
इस मौके पर पूरे ग्रामवासियों की उपस्थिति में चकमार्ग की पैमाईश व स्थल पर कार्य हुआ जिससे ग्रामवासियों में खुशी देखी गयी।