Home JAUNPUR Jaunpur: आवेदन आवेदन की तिथि 5 अगस्त तक बढ़ी
जौनपुर। उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र ने बताया कि वर्ष 2024-25 में अनुसूचित जाति/जनजाति के व्यक्तियों को स्वरोजगार युक्त बनाये जाने हेतु सामुहिक प्रशिक्षण दिया जाना है। इस योजना के अन्तर्गत 4 माह का प्रथम एवं द्वितीय बैच (45-45 अभ्यार्थियों) को प्रशिक्षण दिया जायेगा जिसमें एक माह का सैद्वान्तिक एवं 3 माह का व्यवहारिक प्रशिक्षण होगा।





















अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। प्रशिक्षण के दौरान 1250 प्रतिमाह अभ्यार्थियों को मानदेय के रूप में दिया जायेगा। आवेदन पत्र पोर्टल पर आनलाइन आवेदन 25 जुलाई तक किया गया था परन्तु फार्म न भरे जाने के कारण 5 अगस्त तक बढ़ायी जाती है।