जौनपुर। जिलाधिकारी रविंद्र मांदड की अध्यक्षता में सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई जहां उन्होंने नहरों, ड्रेनों की सफाई के संबंध में जानकारी लेते हुए कुल कितने टेल तक पानी पहुंचा है इसकी सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने शत—प्रतिशत टेल तक पानी न पहुँचने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये अगस्त तक शत-प्रतिशत टेल तक पानी पहुचाने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, एक्सईएन सिंचाई सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।