Jaunpur: उस्मानिया अस्पताल में लगा नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, सैकड़ों मरीज हुये लाभान्वित

शाहगंज, जौनपुर। उस्मानिया अस्पताल में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगा जहां 100 से अधिक मरीजों के लीवर, शुगर, ब्लड प्रेशर समेत अन्य रोगों से संबंधित स्वास्थ्य की नि:शुल्क जांच समेत मुफ्त दवाएं वितरित की गयीं। इस मौके पर स्थानीय क्षेत्र के नजीराबाद स्थित उस्मानिया अस्पताल के संचालक डा. अब्दुल वाहिद ने कहा कि यह शिविर मरीजों को जागरूक करने के लिए लगाया गया था।
शहर से दूर गांव देहातों में शूगर, ब्लड प्रेशर और पेट से संबंधित रोगों से परेशान लोगों की एक बड़ी संख्या रहती है। जागरूकता की कमी की वजह से इनमें से अधिकतर लोग शुगर, ब्लड प्रेशर और लीवर की बीमारियों को हल्के में लेते हैं जिसकी वजह से सही समय पर सही इलाज न मिलने की वजह से कभी—कभी लोगों को भारी नुकसान भी हो जाता है।
हमारी कोशिश है कि अधिक से अधिक लोगों को इन जानलेवा बीमारियों के संबंध में जागरूक किया जाय, ताकि सही समय पर लोगों को सही इलाज मिले और लोग स्वस्थ जीवन गुजार सकें। डा. वाहिद ने कहा कि आजकल लोग बाहर का खाना खाते हैं। सही डाइट का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, इसलिए लीवर की बीमारियां बढ़ रही हैं। ऐसे में जरूरी है कि लोग स्वस्थ जीवन के लिए सही डाइट का इस्तेमाल करें और बाहर के खाने से परहेज करें। इस अवसर पर मोहम्मद सादिक, मोहम्मद साकिब, कैफ़ी अब्बास, संदीप कुमार, रवि कुमार, शादाब, साजिद सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here