शाहगंज, जौनपुर। त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव में स्थानीय विकास खण्ड में 5 ग्राम पंचायत सदस्य निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये। गुरूवार को विकास खण्ड कार्यालय में खण्ड विकास अधिकारी जितेंद्र सिंह और सहायक निर्वाचन अधिकारी संजय श्रीवास्तव (एडीओ आईएसबी) ने नवनिर्वाचित सदस्यों को प्रमाण पत्र वितरित किया।
प्रमाण पत्र पाने पर निर्वाचित सदस्यों के चेहरे खिल उठे। इस मौके पर बीडीओ शाहगंज श्री सिंह ने कहा कि पंचायती राज्य व्यवस्था में ग्राम पंचायत सदस्यों की अहम भूमिका है। हमें अपेक्षा है कि आप सभी अपने ग्राम पंचायत के विकास में अग्रणी भूमिका निभायेंगे।
इसी क्रम में सहायक निर्वाचन अधिकारी संजय श्रीवास्तव ने बताया कि विकास खण्ड में ग्राम पंचायत पूरा सरवन में वार्ड संख्या 9, भैरोली में वार्ड संख्या 11, सेठुआपारा में वार्ड संख्या 4, जर्रो में वार्ड संख्या 7 और जामदानीपुर में वार्ड संख्या 3 के सदस्य के पद रिक्त थे। अधिसूचना के पश्चात नामांकन में उक्त पद हेतु सभी वार्ड से एक—एक आवेदन प्राप्त हुए थे। नामांकन पत्रों की जांच के पश्चात सभी वैध पाये जाने पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये।