डा. प्रदीप दूबे
सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड स्थित पलिया विद्यालय परिसर में आरोग्य स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। शिविर का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. लक्ष्मी सिंह ने किया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित शाहगंज विधायक रमेश सिंह ने कहा कि बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सरकार निरन्तर प्रयत्नशील है।
सुइथाकला स्वास्थ्य केन्द्र पर जन स्वास्थ्य हेतु चिकित्सक सहित अन्य सुविधायें शीघ्र उपलब्ध करायी जाएगी। चिकित्सा अधीक्षक डा. विक्रान्त गुप्ता के संयोजन में शिविर में 450 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें नि:शुल्क औषधि प्रदान की गयी।
शिविर में डा. हृदय पाल, फार्मासिस्ट अशोक कुमार, अनिल अग्रहरि, नेत्र सहायक कमलेश कुमार, लोकपति त्रिपाठी, स्टाफ नर्स गिरिजा, सुषमा आदि की मौजूदगी रही। शिविर को सफल बनाने के लिए प्रधानपति पंचम बिन्द की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस अवसर पर प्रधान संघ अध्यक्ष राम प्रकाश दूबे, खुशी राम मिश्र, बृजेश शुक्ला, डाॅ. दिनेश सिंह, संजय सिंह, कृष्ण कुमार श्रीवास्तव, राजेश सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।