-
मामला खेतासराय-जौनपुर मार्ग के मेडिकल कॉलेज के पास का
राकेश शर्मा
खेतासराय, जौनपुर। उत्तर-प्रदेश परिवहन विभाग के एक टी.आई. ने बुधवार की रात रोडवेज बस चेक करने के बाद जब सब कुछ ओके मिला तो एक बार नहीं, बल्कि दो बार काउंटिंग के बाद एक-एक टिकट यात्रियों का चेक किया जिसमें सब कुछ ठीक था। बावजूद इसके उक्त अधिकारी ने परिचालक को नीचे उतारा और गुटखा ही खाने के लिए रुपया माँग बैठा। परिचालक का आरोप है कि सब कुछ ठीक होने के बाद इस तरह से आये दिन झेलना पड़ता है।
जौनपुर डिपो की एक बस शाहगंज—वाराणसी जाती है। बुधवार की रात शाहगंज डिपो से जौनपुर के लिए निकली जिसमें परिचालक राजकुमार यादव एक स्टाफ़ सहित 14 यात्री सवार थे। सभी का टिकट भी चेकिंग में ओके था। इसी दौरान लगभग साढ़े 8 बजे सिद्दीकपुर के समीप स्थित मेडिकल कॉलेज पास पहुँची तो रोडवेज की टिकट के जांच-पड़ताल के लिए खड़े टी.आई. राजीव श्रीवास्तव ने रोक करके यात्रियों की गिनती कर मिलान किया तो उनके काउंटिंग में 15 यात्री हो रहे थे। उन्होंने परिचालक से 15 यात्री होने का हवाला दिया तो उक्त परिचालक ने एक-एक टिकट से यात्रियों का काउंटिंग कराया तो एक स्टॉप सहित कुल 14 यात्री ही निकले।
उपस्थित लोगों के अनुसार इससे टी.आई. झेप गये। वहीं यात्री भी गर्मी के चलते विरोध किये तो उक्त अधिकारी ने पहले रंग बनाया लेकिन कामयाब नहीं हुआ तो परिचालक को नीचे उतारकर कहा कि गुटखा खाने के लिए ही कुछ दे दो जिसका परिचालक राजकुमार यादव ने विरोध किया। आरोप है कि इस तरह से सब कुछ ओके होने के बाद भी टी.आई. चेकिंग के नाम बेवजह परेशान करते हैं। इस तरह मांग करने लगते हैं। न देने पर कभी-कभी सब कुछ होने बाद भी जबरदस्ती पेनाल्टी मार देने की धमकी देते हैं।