62वीं वाहिनी एसएसबी ने सीमावर्ती गांव में विकलांगजनों को बांटी ट्राइसाइकिल

एम. अहमद
श्रावस्ती। रबीन्द्र राजेश्वरी कमान्डेंट 62वीं वाहिनी भिनगा के नेतृत्व में लालपुर कुशमहवा पंचायत भवन में विकलांगजनों हेतु ट्राई साईकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में रबीन्द्र राजेश्वरी एवं सोनू कुमार उप कमान्डेंट ने सीमा चौकी सोनपथरी कार्यक्षेत्र लालपुर कुशमहवा पंचायत भवन में छोटा तकिया गाँव के विकलांगजनों को ट्राई साईकिल का वितरण किया। साथ ही ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बताया कि आज मैं यहाँ खड़ा हूँ, एक बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम के संदर्भ में, जिसमें हम सभी मिलकर गाँव के विकलांग भाइयों और बहनों के लिए एक नया कदम बढ़ा रहे हैं।
इस खास मौके पर हमने रेडक्रास सोसाइटी के साथ मिलकर ट्राईसाइकिलों का वितरण करने का निर्णय लिया है, ताकि हम उन विकलांगजनों को एक स्वतंत्र और सकारात्मक जीवन की ओर एक कदम और बढ़ा सकें। गाँव के विकलांग नागरिकों के लिए साईकिलें न केवल एक परिवहन साधन होती हैं, बल्कि ये उन्हें समाज में समर्थन, सामाजिक संबंध और आत्मनिर्भरता की ओर एक कदम बढ़ाने में भी मदद करती हैं, इसलिए हम एस.एस.बी. का आभार प्रकट करते है।
इन्होंने सीमा सुरक्षा के साथ नागरिक कल्याण कार्यक्रम के माध्यम से असहाय एवं गरीब नागरिकों को आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग कर रहे हैं। इस समर्पित साइकिल वितरण कार्यक्रम के माध्यम से हमने यह साबित किया कि हमारी समाज में सभी को समान अधिकार और सुयोग होते हैं और हम इस मूल्यवान सिद्धांत को अपनाकर सभी को एक साथ मिलकर प्रगति की दिशा में आगे बढ़ने के लिए समर्थ करना हैं। इस सम्पूर्ण कार्यक्रम के अवसर पर निरीक्षक वाई. किथान, सहायक उपनिरीक्षक नरेश कुमार के साथ अन्य जवान, ग्राम प्रधान लालपुर कुशमहवा, छोटा तकिया के ग्रामीण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here