-
खण्ड शिक्षा अधिकारी पर धन दुरूपयोग करने का भी आरोप लगा है
संदीप पाण्डेय
रायबरेली। बछरावां विकास खंड के खंड शिक्षा अधिकारी पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश में गंभीर आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी की भूमिका की जांच की मांग की गई है। खंड शिक्षा अधिकारी वरुण मिश्रा के खिलाफ शैक्षिक महासंघ ने जो ज्ञापन दिया है, उसमें जिक्र किया गया कि खंड शिक्षा अधिकारी ने उच्च अधिकारियों को भ्रमित करने के लिए आईजीआरएस पर गलत सूचनाएं दी हैं।
महासंघ ने कुछ शिक्षकों को खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा विशेषकृपा प्राप्त बताया गया है। उन्हें कार्यालय में विभागीय कार्यों के लिए संलिप्त किया गया है और विद्यालय जाने के समय वह लुलु मॉल घूमते हैं। ऐसा भी कहा गया है कि इस मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। साथ ही विकास खंड में अपने हित साधक समूह के माध्यम से सरकारी धन के दुरुपयोग का भी आरोप लगाया है।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने ब्लॉक स्तरीय समस्याओं के निस्तारण की मांग की है। 3 माह पहले भी संघ की तरफ से ज्ञापन दिया गया था लेकिन खंड शिक्षा अधिकारी बछरावां के असंवैधानिक कृतियां व उनके कार्यालय में हुए भ्रष्टाचार की किसी प्रकार की जांच नहीं की गई, ऐसा आरोप भी संघ ने लगाया है।
ज्ञापन में प्राथमिक विद्यालय देजुआखेड़ा विकास खंड बछरावां के निर्माण प्रभारी शिक्षक शांत सिंह, प्रभारी कंपोजिट विद्यालय नीवां पर आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों से शिकायत किया था कि निर्माणाधीन विद्यालय की बाउंड्रीवॉल रसोईघर व शौचालय का निर्माण कराया। बिना निर्माण प्रभारी द्वारा उक्त समस्त मद की धनराशि का गबन किया गया है। यह आरोप लगाने के बाद भी उच्च अधिकारियों ने कोई संज्ञान नहीं लिया। ऐसे ही कई मामलों को लेकर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने जांच की मांग करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।




















