अश्वनी कुमार
उन्नाव। फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत हरदोई उन्नाव मार्ग पर मंगली खेड़ा गांव के समीप चार पहिया वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई और दूसरा गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे सीएचसी भेजा गया जहां से प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्राप्त जानकारी के अनुसार फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के गाजी खेड़ा गांव के रहने वाले मनोज 26 पुत्र सत्यदेवन अपने परिवार के राधेश्याम उर्फ छल्लू के साथ हफीजाबाद बाजार गया था।
जहां से देर रात लौटते समय मंगली खेड़ा गांव के पास 4 पहिया वाहन ने टक्कर मार दी जिससे मनोज की मौत हो गई और राधेश्याम गम्भीर रूप से घायल हो गया। उसे सीएचसी फतेहपुर चौरासी भेजा गया जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस दौरान काफी समय तक तक जाम की स्थिति बनी रही। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शुक्रवार दोपहर शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। शव घर पहुंचते ही परिवार मे कोहराम मचा रहा।