अब्दुल शाहिद
बहराइच। आगरा—लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर 24 जुलाई को देर रात्रि लगभग 1ः15 मिनट पर आर.एच.एस. 59.100 पर हुई सड़क दुर्घटना में जनपद के घायल व्यक्तियों के समुचित इलाज की जायज़ा एवं पीड़ित जन का कुशल क्षेम जानने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देश पर जिले के 4 सदस्यीय अधिकारियों की एक टीम ने पी.जी.आई. सैफई मेडिकल कालेज पहुंचकर घायलों का कुशलक्षेम जाना तथा मेडिकल कालेज के प्राचार्य एवं चिकित्सकों से भेंट कर भर्ती घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराये जाने का अनुरोध किया।
जिलाधिकारी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी पयागपुर दिनेश कुमार के नेतृत्व में डीएचईआईओ बृजेश सिंह, आर.आई. तकनीकी प्रदीप कुमार, नायब तहसीलदार पयागपुर सचिन श्रीवास्तव सैफई गये हैं। उल्लेखनीय है कि बहराइच से दिल्ली जा रही बस वाहन संख्या यू0पी0 15 जी0टी0 9675 द्वारा खड़ी ट्रक वाहन संख्या आर0जे0 11 जी0सी0 0708 के पीछे से टक्कर मार देने के कारण यह दुर्घटना हुई है।




















