फर्जी जन्म प्रमाण पत्र प्रकरण

  • मुख्यमंत्री से मिले भाजपा विधायक, एनआईए या एटीएस से जांच की मांग

    सलोन ब्लाक में होता रहा फर्जीवाड़ा, ब्लाक के अन्य अधिकारियों को भी नहीं लगी थी भनक

अनुभव शुक्ला
रायबरेली। जिले की सलोन तहसील में लगभग 20 हजार रोहिंग्या व बांग्लादेशी घुसपैठियों के फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनवाए जाने का मामला सलोन के भाजपा विधायक अशोक कोरी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर प्रमुखता से मुद्दा उठाया सीएम को दिए हुए पत्र में यह मांग किया कि सलोन तहसील क्षेत्र में जन्म प्रमाण पत्र तो फर्जी बनाए गए। साथ ही किसान सम्मन निधि योजना के साथ-साथ फर्जी वोटर कार्ड भी जारी किए गए हैं जिसमें सलोन तहसील क्षेत्र के जन सुविधा केंद्र संचालक भी पूर्ण रूप से संलिप्त रहे हैं।
विधायक अशोक कोरी ने फर्जी जन्म प्रमाण पत्र जारी करने वाले निलंबित ग्राम विकास अधिकारी विजय यादव, जन सुविधा केंद्र संचालक जीशान व रियाज के नाम का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री को दिए गए शिकायती पत्र में फर्जी जन्म प्रमाण पत्र के पूरे मामले की जांच एनआईए या एटीएस से करवाये जाने की मांग की है।
शुक्रवार की देर शाम भाजपा विधायक अशोक कोरी का पत्र व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ सोशल मीडिया पर फोटो भी वायरल हुई जिससे जल्द ही सलोन तहसील में हुए फर्जी जन्म प्रमाण पत्र के नाम पर हुए फर्जीवाड़े के पर्दे के पीछे छिपे राज खुलेंगे। हो कुछ भी किंतु लगभग 20 हजार फर्जी जन्म प्रमाण पत्र सलोन ब्लाक में बन गए और अधिकारियों को भनक तक नहीं लगी जिसको लेकर सलोन ब्लाक में तैनात अधिकारियों की भी कार्यशैली पर प्रश्नचिंन्ह लगा हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here