Jaunpur: प्रदेश में हुये आईपीएल कबड्डी प्रतियोगिता में पीजी कालेज के छात्रों ने तहसील के साथ जिले का नाम किया रोशन

हिमांशु विश्वकर्मा/शमीमअहमद
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय नगर के खैरुद्दीनगंज वार्ड स्थित मड़ियाहूं पी0जी0 कॉलेज मडियाहूं के दो छात्रों ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पहली बार आयोजित कबड्डी लीग चैंपियनशिप, आईपीएल प्रतियोगिता में कुल 55 मैच खेले गये 25 जुलाई को देर शाम फाइनल मुकाबला लखनऊ लाइंस एवं संगम चैलेंज के बीच हुआ। लायंस चैलेंजर्स ने संगम चैलेंजर्स को पराजित कर आईपीएल का खिताब जीता। विजेता टीम में मडियाहू पी0जी0 कॉलेज के दो छात्र अमन और शुभम टीम के सदस्य रहे।
अमन को 10 लख रुपए का सर्वोत्तम डिफेंडर्स का पुरस्कार मिला तो दूसरे छात्र शुभम कुमार ने रेड करते हुए मडियाहूं पीजी कॉलेज का नाम पूरे देश में रोशन किया। मडियाहूं पी0जी0 कॉलेज के प्राचार्य प्रो एसके पाठक ने विजेता टीम को बधाई देते हुए कॉलेज के छात्र अमन और शिवम सहित कोच रविचंद्र को 15 अगस्त पर महाविद्यालय में सम्मानित करने का निर्णय लिया। छात्रों के उत्साहवर्धन एवं सहयोग के लिए क्रीडा विभाग के अध्यक्ष प्रो. उमेश राव और सहायक डा. अरुण कुमार को बधाई दिया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here