अजय पाण्डेय
जौनपुर। विद्युत विभाग द्वारा जांच के दौरान शुक्रवार को उपखंड अधिकारी सरायखाजा बीरेंद्र पाल एवं गुलाम अब्बास अवर अभियंता के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी क्रम में ग्रामसभा शिकारपुर, आनापुर, जमुहाई, कुत्तुपुर तिराहा में 17 लोगों के खिलाफ विद्युत चोरी में 135 का मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।
ऐसे लोग बिना सयोजन के और स्वीकृत सायोजन के सपेछ बाई पास कर एसी, कूलर आदि का उपयोग कर रहे थे। इस अभियान से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया।