Jaunpur:उपचुनाव को लेकर एडीएम ने मातहतों संग की बैठक

जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र माँदड़ के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व गणेश प्रसाद सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन जुलाई-अगस्त 2024 की तैयारी के संबंध में समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी, समस्त निर्वाचन/सहायक निर्वाचन अधिकारी, समस्त प्रभारी अधिकारी एवं समस्त सहायक विकास अधिकारी पंचायत के साथ बैठक हुई।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी ने बताया कि 6 अगस्त को प्रातः 7 बजे से सायं 5 तक, मतदान एवं 8 अगस्त को प्रातः 8 बजे से कार्य की समाप्ति तक मतगणना संपन्न कराई जाएगी। जनपद में कुल 3 प्रधान पद, 1 सदस्य क्षेत्र पंचायत एवं 7 ग्राम पंचायत सदस्य के पदों पर वास्तविक रूप से निर्वाचन कराया जाना है। कुल 4 विकास खडों में 14 मतदान स्थलों पर निर्वाचन कराए जाने हेतु कुल 72 कार्मिकों की आवश्यकता होगी। प्रत्येक विकास खंड के लिए 1 मतगणना पार्टी की ड्यूटी लगाई गई जाएगी।
इसके लिए 16 मतदान कार्मिकों की आवश्यकता होगी। मतदान/मतगणना का प्रशिक्षण 1 अगस्त को प्रेक्षागृह में पूर्वान्ह् 11 से अपरान्ह 2 बजे तक कराया जाना प्रस्तावित है जिसके लिए परियोजना निदेशक को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देश दिए गए। मतदान पार्टियों को मतदान स्थल तक ले जाने के लिए वाहन की व्यवस्था करने हेतु नगर मजिस्ट्रेट एवं सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) के करने के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा की जाएगी। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट मतदान से 2 दिन पूर्व अपने संबंधित बूथों का भ्रमण का रिपोर्ट संबंधित उपजिलाधिकारी को प्रेषित करेंगे। मतदान स्थल का निर्माण खंड विकास अधिकारी के स्तर से कराए जाने हेतु आयोग के द्वारा निर्देश दिया गया है।
स्ट्रांग रूम विकास खंड मुख्यालय पर बनाया जाएगा जिसके लिए समस्त खंड विकास अधिकारी मतदान से एक दिन पूर्व अनिवार्य रूप से स्ट्रांग रूप का निर्माण कर लेंगे। मतदान एवं मतगणना में वीडियोग्राफी की व्यवस्था खंड विकास अधिकारी के स्तर पर कराए जाने के निर्देश दिए। मतदान स्ट्रांग रूम एवं मतगणना सुरक्षा व्यवस्था हेतु आवश्यक पुलिस बल की तैनाती पुलिस अधीक्षक महोदय के स्तर पर कराई जानी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here